भभुआ, मई 8 -- बाजार करने आई महिलाओं व युवतियों को हो रही है ज्यादा दिक्कत सांसद मद से बेलांव बाजार में हुआ है सार्वजनिक शौचालय का निर्माण (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्याल के बेलांव बाजार में निर्मित सार्वजनिक शौचालय में ताला लटक रहा है। इस शौचालय का निर्माण आम महिला-पुरुषों के अलावा स्थानीय कारोबारियों की सुविधा के लिए कराया गया है। लेकिन, इसका लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है। बताया गया है कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से इसका निर्माण वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराया गया था। लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यह शौचालय बना है, तब से इसमें ताला बंद है। इसका उपयोग कोई नहीं कर रहा है। योजना एवं विकास विभाग की देखरेख 1255058 रुपए से इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। बेलांव बाजार में गुरुवार को खरीदारी करने आई ...