दरभंगा, अक्टूबर 7 -- केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को शौचालय की महत्ता से अवगत करा रही है। शहर से गांव तक के लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जा रहा है। इसके बावजूद दरभंगा खुले में शौच की समस्या से मुक्त नहीं हो पाया है। शहरी क्षेत्र के कई पोखरों, नदी व सड़क किनारे शौच की गंदगी बजबजाती है। लोग इसका कारण सार्वजनिक शौचालयों की कमी मानते हैं। बताते हैं कि दोनार, बेंता , अललपट्टी, बेला मोड़, शिवधारा आदि जैसे व्यस्ततम चौक-चौराहे के नजदीक सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इससे आवाजाही करनेवाले लोगों सहित दुकानदार भी परेशानी झेलते हैं। बाजार-हाट करनेवाली महिलाएं तो बेबस हो जाती हैं। वहीं नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय में से अधिकतर की स्थिति खास्ताहाल है। पुराने भवन रंग-रोगन से चमकदार है, पर माहौल बदबूद...