सुपौल, नवम्बर 16 -- भीमपुर, एक संवाददाता। भीमपुर स्थित थाना चौक के समीप रोजाना सैकड़ों यात्री बसों का ठहराव होता है, लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। आलम यह है कि यहां से आवाजाही करने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए एक अदद शौचालय तक इस चौक पर नहीं है, जिस कारण स्थानीय समेत दूर-दराज से आने-जाने वालों को यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से रोज सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना होता है। लेकिन यहां न तो यात्रियों के आराम करने के लिए यात्री शेड है और न ही उनके लिए पीने का पानी की व्यवस्था। इतना ही नहीं यहां पर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। परेशानी है कि सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने की स्थिति में खासकर महिला यात्रियों को खुले में शौच करने...