बागपत, मई 22 -- गुरुवार को तहसील परिसर में बना सार्वजनिक शौचालय देरी से खुला। जिससे बाहर से आने वाले लोगों को शौच के लिए असुविधा का सामना करना पड़ा। परेशान लोगों द्वारा प्रशासन से समय से शौचालय को खुलवाए जाने की मांग की है सरकार द्वारा लोगों की सुविधा व खुले में शौच से मुक्ति के लिए सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए हैं। तहसील परिसर में भी लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का ज्यादा आवागमन होने से यहां लोगों की भीड़ रहती है। सार्वजनिक शौचालय अधिकांश हर समय खुले रखे जाते हैं, या सुबह 6 बजे से पहले खोल दिए जाते हैं। लेकिन गुरुवार को शौचालय पर ताला लटका मिला, जिसके चलते लोगों को अन्य शौचालय की तलाश करने को मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, शौचालय अक्सर निर्धारित समय के बाद खुलता है, कभी-कभी तो घंटों की देरी हो ...