भभुआ, जुलाई 4 -- सुविधाओं की कम से अनुपयोगी बना हनुमान मंदिर के पीछे का शौचालय बैंक, प्रखड, अंचल, शिक्षा विभाग, बाजार आनेवाले लोगों को परेशानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक पर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी। इससे न सिर्फ बाजार करने आनेवाले लोगों, बल्कि मुंडेश्वरी धाम जानेवाले श्रद्धालुओं, बैंक, प्रखड, अंचल, शिक्षा आदि विभागों के दफ्तरों में काम से आनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है। महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होती है। भाकपा माले के सियाराम व सुनील अग्रवाल ने बताया कि मुख्यालय चौक पर लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत रुबन मिशन योजना से हनुमान मंदिर के पीछे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन, पानी का प्रबंध नहीं होने से वह अनुपयोगी बना हुआ है। आमजनों का कहना है कि इस सुलभ शौचालय के...