भभुआ, मार्च 2 -- बोले भभुआ, सार्वजनिक शौचालय की धंसी सीट, लोगों को शौच करने में परेशानी शौचालय में लगाए गए हैंड वाश बेसिन की टूटी हुई है पाइप, लोग नहीं कर रहे हैं इस्तेमाल नगर परिषद की ओर से दलित व महादलित बस्ती के लिए बनाया गया है सार्वजनिक शौचालय भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से शहर के वार्ड 14 व 15 के दलित और महादलित बस्ती में रहने वाले लोगों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। सार्वजनिक शौचालय की देखभाल के लिए संवेदक नियुक्त किए जाते हैं। संवेदक की देखरेख में सार्वजनिक शौचालय का संचालन होता है। लेकिन सार्वजनिक शौचालय में सीट के धंसे होने से लोगों को उपयोग करने में परेशानी हो रही है। मोहल्ले के दीपक कुमार ,वीरेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, रीना देवी ,मीना दे...