भभुआ, अक्टूबर 6 -- (संवाद) भभुआ। शहर में सात सार्वजनिक शौचालय है। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र से बाजार करने आने वाले लोगों की भीड़ और शहर की आबादी को देखते हुए इसकी संख्या में वृद्धि किया जाना जरूरी है। नगर परिषद की ओर से पंडाजी पोखरा, एकता चौक, देवीजी रोड, बेलवतिया के पास के अलावा वार्ड 14, 20 और 25 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। लेकिन, महिलाओं के लिए अभी तक शहर में एक भी पिंक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। ऐसे में बाजार करने या अन्य काम से गांव से शहर में आनेवाली महिलाओं को दिक्कत होती है। हालांकि नगर परिषद बोर्ड ने एकता चौक पर स्थित सार्वजनिक शौचालय के उपर और वार्ड 14 में पिंक शौचालय निर्माण कराने की योजना को पास किया है। इसको लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सोमवार को आमजनों से संवाद किया। उन्होने अपनी राय खुलकर दी। ...