नवादा, मई 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा में सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय की सुविधा अभी तक पर्याप्त नहीं है। प्रजातंत्र चौक पर नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें शौचालय, मूत्रालय और स्नानागार शामिल हैं। नवादा शहरी क्षेत्र में अभी तक सर्वसुविधा सम्पन्न सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण राहगीरों, खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। यही कारण है कि नवादा में सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय की उपलब्धता अभी भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना रहता है। इस बार के बजट में सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय निर्माण के मद में नगर परिषद द्वारा बेहतर प्रयास करते हुए एक करोड़ रुपए का उपबंध किया गया है। अब इस दिशा में कुछ बेहतर होने की उम्मीद जग गयी है। नवादा गांवों का शहर है। ग्रामीण...