अमरोहा, अप्रैल 12 -- ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक शौचालयों में ताले लटके हैं। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर गंभीर नहीं हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बंद शौचालय का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर समस्या के समाधान की मांग की। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर गांवों के बाहर सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए हैं। जिन घरों में शौचालय नहीं हैं, वह खुले में शौच न करें, इसके लिए सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके इन शौचालयों पर ताला लटका होने की वजह से ग्रामीण कोई लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ब्लाक क्षेत्र के गांव सकरथली व पाल में गांवों के बाहर बने सार्वजनिक शौचालयों पर ताला लटका रहता है जबकि प्रतिदिन सुबह में शौचालय का ताला खुलना चाहिए। सफाई के लिए यहां ...