गुड़गांव, अगस्त 12 -- सोहना। सोहना शहर के विभिन्न स्थानों पर बने 27 सार्वजनिक शौचालयों की खराब हालत को सुधारने के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है। जल्द ही इन शौचालयों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। पिछले करीब तीन महीने से रखरखाव का ठेका समाप्त होने के कारण इन शौचालयों की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि आम लोग इनका इस्तेमाल करने से कतरा रहे हैं, जिससे शहर में गंदगी बढ़ रही है। सार्वजनिक शौचालयों की खराब हालत का मुख्य कारण पानी की सुविधा का अभाव है। बंदरों ने पानी की टंकियों से लगे पाइप उखाड़ दिए हैं, जिससे 60 प्रतिशत शौचालयों में पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा, कई शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं, जिससे महिलाएं इनका उपयोग नहीं कर पा रही हैं। पानी की टोंटियां भी चोरी हो गई हैं या टूट गई हैं। इस कारण लोग शौचालयों के अंदर जाने की बजाय उनके आसपास ...