पूर्णिया, फरवरी 9 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत स्थित चपहरी गांव में बजरंग दल चपहरी के द्वारा सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार के दिन भूमि पूजन किया गया। विद्वान पंडित नीतीश झा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। इसके लिए मंदिर निर्माण की आधारशीला रखी गई। इस मंदिर का निर्माण लगभग 20 लाख रूपए की लागत से कराया जाएगा। इस दौरान भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उप प्रमुख राजा कुमार, वार्ड पार्षद भास्कर कुमार, रेहान गनी, धीरज कुमार, महावीर कुमार, सुशील जायसवाल, रितिक गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...