गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सार्वजनिक शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस ने बीते सप्ताह एक विशेष अभियान चलाकर 17 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे या आम रास्ते को बाधित कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यवहार के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। बीते सप्ताह की कार्रवाई 25 को जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम पुलिस की जोन पश्चिम की टीमों ने पिछले सप्ताह नियमित पेट्रोलिंग और चेकिंग के दौरान यह प्रभावी कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने शराब पीकर अभद्रता करने, सड़कों पर अवरोध पैदा करने और आमजन की शांति भंग करने वाले कुल 17 लोगों को काबू किया। इन 17 हुड़दंगियों ने शांति भंग करने वालों के खिलाफ संबंधित थानो...