बक्सर, अप्रैल 14 -- हिन्दुस्तान खास ----- कार्य योजना पूरे जिले में तीन लाख 26 हजार 400 पौधारोपण की तैयारी शुरु जिले के एक पंचायत में 24 सौ पौधारोपण करने का लक्ष्य मिला बक्सर, हमारे संवाददाता। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में 3 लाख 26 हजार 400 पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है। जिले के 136 पंचायतों में योजना ली जाएगी। नियमानुसार एक पंचायत में 24 सौ पौधारोपण किया जाएगा। यह योजना मनरेगा की देखरेख में पूरी की जाएगी। मनरेगा के कार्यक्रम प्रबंधक संदीप मौर्य ने जानकारी दी। वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए सभी कार्य योजना तैयार की दी गई है। जिससे इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सके। इसके लिए जिले में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता नोडल पदाधिकारी होंगे। यदि कार्यपालक अभियंता का पदस्थापन नहीं है। उस परिस्थिति में सहायक कार्यपालक अभिय...