शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर आज़ाद अधिकार सेना ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विमलेश वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कई लाभार्थियों को निर्धारित 5 किलो अनाज की जगह कम मात्रा में दिया जा रहा है। समय से राशन न मिलना, स्टॉक की कमी के बहाने और कालाबाजारी जैसी शिकायतें आम हो गई हैं। ज्ञापन में दोषी राशन दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई, पारदर्शी प्रणाली, डिजिटल ट्रैकिंग और शिकायत निवारण तंत्र की मांग की गई। इस मौके पर वरुण कुमार, अर्जुन कुमार, सुधीर, विजय, राजकुमार, अबनीश व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...