रांची, मई 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में सार्वजनिक लोक उपक्रमों (पीएसयू) की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक की। बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति, वामपंथी उग्रवाद व संगठित आपराधिक गिरोहों की गतिविधियां, जबरन वसूली संबंधी गतिविधियां, धमकी वाले कॉल से संबंधित दर्ज कांडों के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गई। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि पीएसयू से संबंधित सभी वामपंथी उग्रवाद, संगठित अपराध, रंगदारी, धमकी वाले कॉल, अवैध धरना-प्रदर्शन एवं अन्य संवेदनशील मामलों में उचित धारा में निश्चित रूप से कांड दर्ज किया जाए। डीजीपी ने निर्देश दिया कि सभी जिलों के एसपी, थाना प्रभारी एवं अपने क्षेत्राधिकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से संबंधित कर्मी के साथ नियमित रूप से माह में एक बार अवश्य बैठक ...