बिहारशरीफ, मार्च 9 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाये जाने की मांग की है। डीएम शशांक शुभंकर को दिये आवेदन में लिखा है कि सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन को अस्पताल परिसर में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाए। ताकि, आम जनता स्वयं देख सके कि मरीजों का इलाज सही ढंग से किया जा रहा है या नहीं। विशेष रूप से प्रसव के दौरान लापरवाही के कारण कई बार गर्भवती महिलाओं की जान भी चली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...