बस्ती, फरवरी 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया पुलिस ने आनेजाने के रास्ते पर टिनशेड रखने का विरोध करने पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में रामनरायन निवासी भीमलजोत तिवारी थाना दुबौलिया ने बताया कि वादी के घर तक आनेजाने के रास्ता है। उसी रास्ते पर प्रतिवादी टिनशेड रखने लगे। टिनशेड रखने का विरोध किया तो छोटेलाल और उनके बेटे अजय कुमार ने मेरे साथ मारपीट की और मेरा हाथ तोड़ दिया। मेरे लड़के शंभू, शिवराम, शिवूजन बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट किया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...