बागपत, जून 9 -- पूरनपुर नवादा गांव में सार्वजनिक रास्ते पर बन रही सैप्टिक टैंक को लेकर ग्रामीण ने विरोध जताते हुए एसडीएम से शिकायत कर दी। ग्रामीण का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पूरनपुर नवादा के ग्रामीण ओमबीर ने एसडीएम ज्योति शर्मा को शिकायत में आरोप लगाया कि ग्राम का एक व्यक्ति सार्वजनिक रास्ते पर सेप्टिक टैंक का निर्माण करा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होगी। उनका कहना है कि यह रास्ता ग्राम सुभानपुर नवादा को जोड़ने वाला मुख्य सम्पर्क मार्ग है, जहां से वृद्ध, बच्चे, महिलाएं और किसान रोजाना गुजरते हैं। बताया कि उक्त निर्माण कार्य से रास्ता बाधित होगा और आने वाले समय में रास्ते पर गंदगी व बदबू फैलेगी, जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीण ने बताया कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई...