अंबेडकर नगर, अगस्त 25 -- दुलहुपुर। जलालपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा डिहवा इस्माइलपुर में सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से गेट लगाकर मार्ग अवरुद्ध किए जाने की शिकायत पर सोमवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने गेट को ध्वस्त कर मार्ग को बहाल करा दिया। सप्ताह भर पूर्व ग्रामीणों ने शिकायत की था कि गांव के धर्मेश चौहान ने मुख्य रास्ते पर अवैध गेट लगाकर आमजन के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया था। इस संबंध में बीते दिनों प्रशासन की मौजूदगी में एक समझौता भी हुआ था, जिसके अनुसार गेट हटाने का निर्णय लिया गया था। बावजूद पुन: उसी स्थान पर गेट लगा हुआ था। सोमवार को उपजिलाधिकारी जलालपुर राहुल गुप्त के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने गेट को तोड़कर मार्ग को बहाल कराया। कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम के अलावा प्रभारी कोतवाल हीरालाल...