कुशीनगर, अप्रैल 23 -- सिसवा नाहर, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रास्ते के सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर बनायी गयी झोपड़ी व पक्का निर्माण को जेसीबी लगाकर हटवा दिया। इस कार्रवाई में तहसील प्रशासन के साथ चार थानों के फोर्स मौके पर मौजूद रही। भगवानपुर गांव में अतिक्रमण कर सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर कुछ लोगों ने झोपड़ी व पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। हल्का लेखपाल ने बताया कि यह जमीन राजस्व अभिलेख में सार्वजनिक रास्ते के नाम अंकित है। रास्ते के जमीन पर झोपड़ी व पक्का निर्माण बना कर रास्ते को अवरूद्ध किया गया था। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी। मंगलवार को तहसील प्रशासन के द्वारा बेदखली के आदेश पर जेसीबी लगा कर खाली कराया गया। तहसील प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा करने वालों से क्षतिपूर्ति वसू...