कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डोमचांच अंचल के धरगांव में जीएम आम भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने के विरोध में मंगलवार को वामजनवादी मोर्चा द्वारा बेमियादी धरना शुरू किया गया। धरना के माध्यम से वामदलों के नेता महादेव राम, रमेश प्रजापति, असीम सरकार, विजय पासवान, राजेंद्र सिंह, विनोद पांडे सहित अन्य ने कहा कि डोमचांच अंचल में भूमाफियाओं का दबदबा है। अंचल मे सरकारी भूमि का अतिक्रमण हो रहा है लेकिन इस पर प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी सादे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंचल में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। अंचल क्षेत्र के धरगांव में दबंगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण कर पक्की बाउंड्री व मकान निर्माण कर लिया गया है, जिससे आम लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंचल में शिकायत करने पर जांच हुई और मामले क...