गोंडा, जून 29 -- रामापुर। सार्वजनिक रास्ता पर अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज को पत्र दिया है। कटरा बाजार के बखरिया ग्राम पंचायत की प्रधान पुष्पा देवी पत्र देकर रास्ते से अतिक्रमण खाली कराने को कहा है।उ न्होंने दिए पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत के मजरा कन्हैयालाल पुरवा में आबादी की भूमि पर इंटरलॉकिंग लगवाई जा रही थी। उसी गांव के आधा दर्जन लोगों ने रास्ते पर फूस की टटिया मड़हा रखकर अतिक्रमण कर लिया जिससे विकास कार्य बाधित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...