लखीसराय, फरवरी 2 -- लखीसराय, हि.प्र.। सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत रामपुर गांव मे बड़ी तालाब शिवमंदिर का रास्ता बाधित किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जिला प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि रामपुर बड़ी तालाब एवं शिवमंदिर का रास्ता जो आजादी उपरांत ग्रामीणों व मुहल्ला वासियों का आवागमन का एकमात्र मुख्य रास्ता है। उसे गांव के ही एकमात्र ग्रामीण असामाजिक तत्व के द्वारा मध्य रात्रि में घेराबंदी कर अवरुद्ध कर दिया गया है। जबकि इस आम रास्ता पर वर्षों पूर्व से कई सरकार द्वारा संचालित योजना से निर्मित ईंट-खरंजा को भी उखाड़कर व सरकारी संपत्ति हड़प लिया गया है। सामाजिक व्यक्तियों व ग्रामीण प्रतिनिधियों मुखिया, वार्ड सहित कई अन्य के द्वारा इस कार्य को गलत बताए जाने पर पत्नी द्वारा गलत मुकदमा कर विरोध क...