मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा स्थित शाखा कार्यालय में सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा पब्लिक स्पीकिंग पर प्रेरणादायक सत्र का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास का प्रयास किया गया। मुख्य वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए कल्पना ठाकुर ने प्रतिभागियों को सार्वजनिक मंच पर बोलने के गुर, आत्मविश्वास से संवाद करने की तकनीक, शब्द चयन की महत्ता और श्रोता से जुड़ाव बनाए रखने की कला को सरलता से समझाया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष सीए शशि भूषण कुमार ने किया। कहा कि प्रतिस्पर्धी के दौर में पब्लिक स्पीकिंग एक आवश्यक कौशल है जो प्रोफेशनल्स को भीड़ में अलग पहचान दिलाता है। कार्यक्रम का संचालन शाखा कोषाध्यक्ष सीए राकेश कुमार सिंहा ने किया और उपाध्यक्ष सीए...