मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के चारों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान उच्चाधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने मुहम्मदाबाद गोहना में जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 79 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें से छह शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 04 शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गई। इस दौरान बिनोदपुर निवासी हरेंद्र चौहान ने सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को खाली कराने की गुहार लगाई। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार प्राप्त कुल शिकायतों में से राजस्व विभाग की 57, पुलिस विभाग की 10 एवं शेष अन्य विभागों से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने को कहा। बागेश्...