बक्सर, मई 8 -- गुस्सा पुराना भोजपुर में विश्वामित्र सेना के अध्यक्ष का न्याय पर भरोसा नावाडेरा स्थित सार्वजनिक जमीन पर भू-माफियाओं की है नजर फोटो संख्सा- 06 कैप्सन- पुराना भोजपुर में तलाब और उसकी जमीन पर कब्जा करने के मु्द्दे को लेकर बैठक करते विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के पुराना भोजपुर व नावाडेरा के बीच बक्सर-आरा सड़क किनारे सार्वजनिक तालाब है। जिस पर भू-माफियाओं की नजर लगी है। एक बार कब्जा करने आए भू-माफियाओं को लोगों ने भगा दिया। इसे लेकर गुरूवार को विश्वमित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने उसी बगीचे में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विश्वमित्र सेना आपके साथ खड़ी है। लोगों ने बताया कि यह जमीन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भा...