कानपुर, जनवरी 10 -- पुखरायां। मलासा क्षेत्र के कछगांव गांव में शनिवार को नोडल अधिकारी के अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और जरूरतमंदों को कंबल एवं आयुष्मान कार्ड वितरण कर पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहंुचाने के निर्देश दिए गए। कछगांव गांव में शनिवार को नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी और सीडीओ विधान जायसवाल आदि उच्चाधिकारियों ने ग्राम चौपाल में पहुंचकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति,क्रियान्वयन एवं जमीनी स्तर पर लाभ की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने विभाग वार गांव में संचालित योजनाओं, लाभार्थियों की स्थिति तथा योजनाओं से प्राप्त लाभ के संबंध में जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से सीधे संवाद कर योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। जल जीवन मिशन एवं आवास योजनाओ...