चतरा, फरवरी 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पोकला उर्फ कसियाडीह गांव में सार्वजनिक भूमि को कुछ लोग निजी नाम से बंदोबस्ती कराने से ग्रामीण गु्स्से में है । इस मामले मे ग्रामीणों ने बंदोबस्ती रद्द करने की मांग करतें हुए उपायुक्त को आवेदन सौंपा है। सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि खाता नंबर 38 व प्लांट न. 249 के बगल में गैर मजरूआ भूमि हैं जिसका संख्या 247 खाता न. 50 में 0.36 एकड़ जमीन हैं जो पूरे गांव के लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से उपयोग करते हैं । जहां गांव के महादेव महतो के द्वारा उक्त गैर मजरूआ जमीन का मालिक करार दे रहा है । वहीं ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त जमीन एवं उसके फर्जी कागजात को जांच करते हुए बन्दोंबस्ती को रद्द करने की मांग की है । आवेदन देने वालों में मनोज महतो, बेनी साव, उमेश महतो, दिनेश महतो, धरम कुमार, दशरथ म...