चतरा, नवम्बर 2 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। सार्वजनिक इंदिरा क्लब भवन को बचाने व जिर्णोद्धार को लेकर अब लोग एकजुट होने लगे हैं। रविवार को इटखोरी कृषि फार्म परिसर में स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इटखोरी पंचायत मुखिया जुगेश्वर दांगी ने की। बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य लोग और युवा शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंदिरा क्लब भवन का शीघ्र मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही नव जागरण संघ कमेटी का पुनर्गठन किया गया। नई कमेटी में मुखिया जुगेश्वर दांगी अध्यक्ष, समाजसेवी दिलीप साव सचिव, तथा कैलाश सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए। वहीं योगेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, शंकर चंद्रवंशी, जागेश्वर यादव, सुरेश सिंह, रत्न शर्मा, श्याम प्रसाद सिंह और मृत्युंजय सिंह को संरक्...