मऊ, अगस्त 7 -- पूराघाट। नगर पंचायत कोपागंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में सार्वजनिक पोखरे के जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम बुधवार को आयोजित हुआ। 81 लाख की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार कार्य का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। साथ ही स्व. कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए तालाब का नामकरण 'कल्प सरोवर करने की घोषणा की। इस कार्य को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सुंदरीकरण परियोजना के अंतर्गत पोखरे में सीढ़ियों का निर्माण, चारों तरफ इंटरलॉकिंग, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। यह तालाब न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जलसंरक्षण का प्रेरणास्रोत भी बनेगा। उन्होंने बताया कि पारंपरिक जल स्रो...