छपरा, फरवरी 10 -- छपरा,नगर प्रतिनिधि। राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। परिवहन विभाग के स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों तक सुलभ बनाया जाएगा। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता व प्रर्वतन तंत्र को और अधिक मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। परिवहन आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एडीटीओ, एमवीआई और ईएसआई के साथ विभाग की योजनाओं व कार्यों यथा बस स्टॉप का निर्माण, ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सड़क दुर्घटना मुआवजा, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मो...