नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता प्रदूषण नियंत्रित करने को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिए 12 महीने, सातों दिन काम कर रही है। इसके लिए अल्प व दीर्घकालीन विस्तृत योजनाएं बनाकर उन्हें प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन, ई-वाहन और मेट्रो विस्तार से दिल्ली एनसीआर की हवा अवश्य बदलेगी। दिल्ली सचिवालय में आयोजित इस बैठक में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी विभाग प्रमुखों से प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए बनाए गए ब्लू प्रिंट के हिसाब से प्रभावी कार्य करने के निर्द...