पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- सार्वजनिक नलों से लोगों को पानी उपलब्ध न होने पर जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी है। मंगलवार को पूर्व सभासद अनिल जोशी ने एडीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि घरों में पानी न आने पर लोग सार्वजनिक नलों से पानी भरकर पेयजल आपूर्ति करते थे। जल संस्थान व जल निगम की ओर से सार्वजनिक नलों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। हर मोहल्ले में लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। एडीएम ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...