पूर्णिया, फरवरी 27 -- मीरगंज, एक संवाददाता। बुधवार को मीरगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस क्षण का भक्तों का बेसब्री से इंतजार था। माता की प्रतिमा के अलावा दुर्गा मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में भी शिवलिंग की स्थापना बनारस से आए हुए दर्जनों पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ पूजा हवन मंत्र उच्चारण के बीच किया गया। मौके पर आसपास के गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर प्राण प्रतिष्ठा और हवन में शामिल होकर सुख समृद्धि की कामना की। माता दुर्गा मंदिर में स्थायी प्रतिमा विराजमान होने से सालों भर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। मूर्ति स्थापना को लेकर मंदिर परिसर में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है जो 28 फरवरी तक चलेगा। राम कथा में दूर ...