गिरडीह, अक्टूबर 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फतेहपुर में पूजा समिति के सौजन्य से भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भागलपुर के प्रसिद्ध भजन गायक राजीव सिंह ने विभिन्न प्रकार के गजल और भजन संकीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूर्व विधायक केदार हाजरा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजा समिति के अध्यक्ष रामनारायण सिंह व अन्य लोगों द्वारा कलाकारों को माला पहनाकर व पट्टा देकर पूर्व विधायक को सम्मानित किया गया। श्रीगणेश वंदना के साथ कीर्तन भजन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया राजकिशोर राय, अर्जुन महतो, मोजाहिद अंसारी, टूपलाल हाजरा, अजय राय, किशोर वर्मा, अनिल राय, विनय राय, प्रफ्फुल राय, संजय सिंह, प्रमोद गिरी, बिपिन आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...