गिरडीह, जून 26 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि धनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के डोरंडा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण कारियों तथा ग्रामीणों के बीच चले आ रहे विवाद पर पूर्णविराम लगते हुए अंचलाधिकारी धनवार द्वारा सार्वजनि दुर्गा मंदिर परिसर को अतिक्रमण कारियों से अविलम्ब मुक्त कराने का निर्देश जारी किया गया है। जिसमें अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम के द्वारा रिपोर्ट तथा कागजी जांच पड़ताल के उपरांत बताया गया कि उतरी डोरंडा के पूर्व मुखिया तथा ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जांचोपरांत अतिक्रमण की पुष्टि करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि धनवार अंचल अंतर्गत उतरी डोरंडा मौजा के खाता संख्या 249 प्लॉट संख्या 2552 रकबा 01 एकड़ 02 डिसमिल गैरमजरूआ खास दर्ज है। प्रतिवेदन के आलोक म...