अररिया, सितम्बर 24 -- भरगामा। निज संवाददाता महथावा बाजार मे दुर्गा पूजा के अवसर पर चल रहे 11 दिवसीय नवाह संकीर्तन सह भक्ति जागरण व अष्टमी, नवमी और दशमी को लगने वाले मेला को शांतिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानेदार राजेश कुमार ने की।बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से थानाध्यक्ष ने विस्तार से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा और नवाह कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, अप्रिय घटना या अव्यवस्था को रोकने के लिए समिति एवं पुलिस प्रशासन को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पंडाल में वालंटियर की नियुक्ति की जाए, जिन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। ये वालंटियर लगातार पंडालों में भ्र...