रामगढ़, अक्टूबर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना से सटे श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का पुनर्निर्माण कर इसे भव्य रूप दिया जाएगा। दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को लेकर गुरुवार को शुभ मुहूर्त अक्षय नवमी पर पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। शहर के विद्वान पंडित शालीग्राम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से मंदिर समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद अग्रवाल व उनकी पत्नी के हाथों आधारशिला रखी गई। समिति के मनोज मिश्र ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना हो चुका था। मंदिर भवन की जर्ज़र स्थिति को देखते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जाएगा। पूजा अर्चना के बाद महाभंडारा का भी आयोजन किया गया और उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितर...