रांची, सितम्बर 1 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महादेव मंडा मुरहू की आवश्यक बैठक रविवार को समिति परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक सीताराम प्रसाद ने की। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया। लगातार तीसरे वर्ष विष्णु गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया, जबकि कुंदन गुप्ता को महामंत्री, मिथलेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष और विक्की गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अभय प्रधान और विजय प्रसाद का चयन हुआ। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश प्रसाद, धीरज गुप्ता, महेश गुप्ता, शशि गुप्ता और रंजीत गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा नितिन गुप्ता, संजय गुप्ता, रोशन कुमार, अमृत कुमार, राहुल कुमार भगत, प्रेम सिंह, मिथलेश साव, ...