रामगढ़, सितम्बर 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार की संध्या सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक समिति के उपाध्यक्ष सुशील कुमार बुधिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सहयोग शुल्क के लिए समिति के पदाधिकारी व सहयोगी सदस्य क्षेत्र भ्रमण करेंगे। समिति के संयोजक मनोज मिश्र ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के नाम से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गोला शाखा में अकॉउंट है, जिसमें विगत चैती दुर्गा पूजा के बचत राशि को खाता में जमा कर दिया गया है। अकॉउंट नंबर पर बैंक ने क्यूआर कोड जारी किया है। जिसमें समिति के सदस्य आसानी से अपना सहयोग राशि सिधे खाता में जमा कर सकते हैं। क्यूआर कोड को समिति के ग्रुप में जारी कर दिया गया है। इस कोड के मा...