गिरडीह, मई 6 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बनपुरा में सर्वे तालाब अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर ग्रामिणों ने सीओ को आवेदन देते हुए कहा की शिवशंकर वर्मा ने की गांव का सर्वे तालाब को ईंट की बाउंड्री देकर अतिक्रमण कर लिया गया है। तालाब से ग्रामीण लगभग 7-10 एकड़ की भूमि पर सिंचाई कर खेती करते हैं एवं मछली पालन करते हैं। कहा उक्त ब्यक्ति उदंड़, दबंग एवं सनकी किस्म का है जो जहां-तहां सार्वजनिक एवं गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर रहा है। इससे पूर्व भी बीते 28 जून 2024 को सार्वजनिक रास्ते में ट्रैच काट दिया था । बाद में ग्रामीणों ने अंचल में आवेदन दिया था। जिसके बाद राजस्व कर्मचारी के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। वहीं दूसरी ओर हाल के ही दिनों में गैरमजरूआ जमीन जिसका खाता न. 29, प्लॉट न. 638 जो जंगल प्लॉट दर्ज है।...