साहिबगंज, मई 12 -- उधवा। राधानगर पंचायत के चौरंगी मोड़ के पास जल जीवन मिशन के तहत आठ हजार लीटर क्षमता वाला सोलर संचालित जलमीनार बनाया गया है।जलमीनार ग्रामीणों के लिए पेयजल संकट को दूर करने के लिए बनाया गया था। राधानगर गांव के अवधेश गुप्ता, छोटका गुप्ता, नवीन गुप्ता, सोनू गुप्ता, जय सहा सहित अन्य ने आरोप लगाया है कि उक्त जलमीनार के पानी को सिर्फ एक ही परिवार के लोग निजी रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। जलमीनार को चारों तरफ से टीनशेड लगाकर घेर दिया गया है। इससे आम लोग पानी नहीं ले पा रहे हैं। ग्रामीणों बताया कि जलमीनार से पानी की आपूर्ति लोगों को नहीं दी जा रही है। बल्कि उसे चालू कर घर के पीछे स्थित एक पोखर में बहा दिया जा रहा है।ग्रामीणों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में विभागीय एसडीओ सुनील दत्ता ने कहा ...