लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- शिकायत के बावजूद सार्वजनिक उपयोग की सरकारी भूमि से अवैध कब्जा न हटवाने से नाराज तमाम ग्रामीण शुक्रवार को जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया। लुधौरी गांव के तमाम ग्रामीण मेन चौराहे होकर तहसील पहुंचे और वहां एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव के भाजपा नेता अरविंद सिंह संजय और पूर्व प्रधान रामपाल मौर्य की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। लोगों ने विधायक शशांक वर्मा को भी ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी जमीन पर गांव के ही एक सपा कार्यकर्ता के साथ ही रमाकांत और पड़ोसी गांव के सरवन ने जबरन कब्जा कर लिया है। यह भूमि तालाब में दर्ज है। तहसील पहुंचे लालबहाद...