रुडकी, मार्च 6 -- सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम नशा करना युवकों के ग्रुप को भारी पड़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवकों के ग्रुप को सार्वजनिक स्थान पर नशा करने और हुड़दंग मचाने पर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई से सोलानी पार्क, कावड़ पटरी, नगर निगम पुल, कलियर बस अड्डे के आसपास अफरा तफरी का माहौल बना रहा।रुड़की कोतवाली के उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल विपिन चंद्र, बलविंदर सिंह और गुलशन नेगी ने मंगलवार रात सोलानी पार्क की ओर रुख कर लिया। इस बीच पुलिस टीम ने देखा कि युवकों का एक ग्रुप पार्टी कर रहा है और जमकर जाम छलक रहे हैं। पुलिस चुपके से युवकों के पास पहुंच गई और सार्वजनिक स्थान पर नशा करने के आरोप में युवकों के ग्रुप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से पांच युवकों को पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...