देहरादून, नवम्बर 16 -- देहरादून। नगर निगम के अजबपुर सरस्वती विहार वार्ड से पार्षद सोहन सिंह रौतेला ने लोगों को सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा डालने से रोकने के लिए पहल की है। वह शनिवार को एक स्थान पर स्थानीय लोगों के साथ टैंट लगाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सपना सभी के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर साल नदी नालों की सफाई पर निगम को लाखों रुपये का बजट खर्च करना पड़ रहा है। जबकि वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए सफाई वाहन चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं वाहन नहीं आ रहे तो लोग इसकी सूचना दे सकते हैं, ताकि सभी निर्धारित रूटों पर सफाई वाहन संचालित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...