लातेहार, नवम्बर 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। इन दिनों क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सुबह-सुबह पड़ रही कड़ाके की ठंड और मंद-मंद बह रही सर्द हवाओं ने लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इसबारे में दिहाड़ी मजदूर प्रेमसागर सिंह,दुर्गा मांझी,सुनील भूईंया,सुरजन भूईंया आदि ने कहा कि पूर्व में कुटमू चौक,केचकी चेकपोस्ट,रेलवे स्टेशन आदि जगहों में अलाव की व्यवस्था होने से शहरों में मजदूरी करने जाने वाले मजदूरों, राहगीरों और यात्रियों को ठंड से बचने में काफी सहूलियत होती थी। पर इसवर्ष किसी भी सार्वजनिक जगह में प्रशासनिक स्तर से अबतक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इधर मजदूरों और ग्रामीणों ने ठंड के प्रकोप से बचने के लिए प्रखंड प्रशासन से क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...