रुडकी, दिसम्बर 17 -- भगवानपुर। पुलिस ने बुधवार को सड़कों के किनारे ढाबों और सार्वजनिक जगहों पर बैठकर नियमों का उल्लंघन कर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 19 लोगों का चालान किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों में हड़कंप मचा रहा। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि सड़कों पर अव्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया गया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...