सीवान, अप्रैल 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अग्निकांड, लू व भीषण गर्मी से लोगों के बचाव के दौरान किस प्रकार से एहतियात बरता जाए इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हाट-बाजार निकले लोगों को गर्मी में गले को ठंडक प्रदान करने के लिए शहर के जेपी चौक समेत प्रमुख चौक-चौराहे पर प्याऊ लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की तैयारी के बीच मुख्य सचिव बिहार ने अग्निकांड, लू व भीषण गर्मी से बचाव के लिए शुक्रवार को वीसी कर विभागीय निर्देश दिया। साथ ही लू, भीषण गर्मी, अग्निकांड व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव व राहत से संबंधित आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्मित एसओपी के जरिए कार्य करने से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की। मुख्य सचिव के साथ हुई वीसी के उपरांत डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारी को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अग्निका...