औरैया, जनवरी 15 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विधीपुर, ऊंचा में सार्वजनिक गली में चारपाई रखने को लेकर दो पड़ोसी पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रेशमा पत्नी छोटे लाल अपने घर के बाहर सार्वजनिक गली में चारपाई डालकर बैठी थीं। आरोप है कि इसे हटाने को लेकर पड़ोस में रहने वाली इंद्रा पत्नी ब्रज किशोर तथा उनके परिवार के सदस्यों बबलू व राममूर्ति पुत्रगण किशोर और पुत्री रागिनी के बीच कहासुनी हो गई। कहा जाता है कि बहस मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें भी आईं। उधर इंद्रा देवी की ओर से कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि चारपाई हटाने का विरोध किए जाने पर विवा...