चंदौली, जून 5 -- चंदौली। गंगा दशहरा एवं ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में शिविर पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इसमें कानून व्यवस्था प्रबंध की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारी द्वय ने आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील किया। साथ ही सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटने की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार पर किसी प्रकार की नई परंपरा शुरू नहीं होनी चाहिए। सार्वजनिक स्थान एवं खुले में कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। कुर्बानी के आद अवशेष को उचित स्थान पर पर्याप्त संख्या में गहरा गड्डा खुदवाकर उसमें ब्लीचिंग, नमक एवं चूना डालकर उसे ढकवाया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, प्र...